41 दिवसीय तपस्या पूर्ण होने पर किया हवन

जागरण संवाददाता,भिवानी : विश्व शांति व नगर कल्याण के लिए स्थानीय तोशाम बाईपास डाबर कालोनी ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 07:36 PM (IST)
41 दिवसीय तपस्या पूर्ण होने पर किया हवन
41 दिवसीय तपस्या पूर्ण होने पर किया हवन

जागरण संवाददाता,भिवानी : विश्व शांति व नगर कल्याण के लिए स्थानीय तोशाम बाईपास डाबर कालोनी स्थित शिव शक्ति इच्छापुरी आश्रम के महंत सेवापुरी द्वारा की जा रही 41 दिवसीय सूर्यदेव तपस्या रविवार को पूर्ण हो गई। इस अवसर पर आश्रम में हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से साधू संत व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महंत सेवापुरी ने कहा कि हवन यज्ञ करने से जहां बुरी शक्तियों का नाश होता है वहीं आस-पास क्षेत्र में शुद्धता का वातावरण भी उत्पन्न होता है। यह तपस्या विश्व शांति व जनकल्याण के लिए गई थी। आज हमें बुराईयों का त्याग कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा नशे के दल-दल में फंसते हुए जा रहे हैं। नशा नाश की जड़ होता है। हमें युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना होगा। आश्रम के भक्त विनोद कुमार ने बताया कि इससे पहले बाबा द्वारा अनेक प्रकार की कठोर तपस्या की जा चुके है। इस अवसर पर महंत कपिल नाथ, महंत पूर्णदास, रामनाथ दास महाराज, रामकिशोर दास, पवन नाथ, रामकिशोर शरण, दयानाथ, स्वामी सच्चिनानंद, गोपालदास, राधेश्याम, भूरानाथ, सहित अनेक साधू संत व नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी