दो दिन में 22 यात्रियों ने करवाई रेलवे टिकट रिजर्वेशन

भारतीय रेलवे ने सभी जोनल रेलवे के आरक्षित टिकटों की बुि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:38 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:38 AM (IST)
दो दिन में 22 यात्रियों ने करवाई रेलवे टिकट रिजर्वेशन
दो दिन में 22 यात्रियों ने करवाई रेलवे टिकट रिजर्वेशन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भारतीय रेलवे ने सभी जोनल रेलवे के आरक्षित टिकटों की बुकिग के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद दादरी रेलवे स्टेशन पर भी 61 दिनों के बाद शुक्रवार से आरक्षित टिकटों की बुकिग के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोल दिए गए हैं। रेलवे एक जून से 200 नई स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू करेगा। इन ट्रेनों के लिए ही आरक्षित टिकटों की बुकिग की जा रही है। रेलवे मंत्रालय द्वारा आगामी एक जून से 100 जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा के साथ ही पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर खोलने के बाद पहले दिन शुक्रवार को दादरी में 8 फार्म भरे गए। जिनमें 13 यात्रियों ने टिकट बुक करवाई। दूसरे दिन शनिवार को 7 फार्म के माध्यम से 9 सीटों की बुकिग की गई। इनमें सबसे अधिक यात्री गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर जाने वाले हैं। इसके अलावा एक यात्री ने भोपाल तथा एक यात्री ने दीमापुर जाने के लिए सीट रिजर्व करवाई है। आरक्षण कार्यालय खुलने का समय सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी की पालना के साथ टिकट बुक की गई। दादरी रेलवे स्टेशन पर तैनात वाणिज्य अधीक्षक हरिशचंद्र ने बताया कि एक जून से संचालित होने वाली 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के लिए शारीरिक दूरी की पालना के साथ टिकट बुक की जा रही है।

chat bot
आपका साथी