बिजली किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने पॉवर हाउस के सामने काटा बवाल

संवाद सहयोगी, लोहारू : बिजली के अघोषित कटों और अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान तीन गांवों के लोगों न

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 01:01 AM (IST)
बिजली किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने पॉवर हाउस के सामने काटा बवाल

संवाद सहयोगी, लोहारू : बिजली के अघोषित कटों और अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान तीन गांवों के लोगों ने सोमवार दोपहर पहाड़ी पॉवर हाउस के सामने जमकर बवाल काटा। बिजली किल्लत से परेशान ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने पावर का घेराव किया और काफी देर तक पावर हाउस ठप रखा। गुस्साए लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कई घंटों बाद मौके पर पहुंची थाना प्रभारी मनीषा देवी और ढिगावा बिजली निगम एसडीओ अनिल गुप्ता ने लोगों का गुस्सा शांत किया तथा शैड्यल के अनुसार पर्याप्त बिजली आपूर्ति देने का आश्वासन दिया। आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। बिजली किल्लत से परेशान पहाड़ी, सेहर, ढाणा और लालपुर ढाणी के अनेक लोग सोमवार को पहाड़ी बिजली घर के सामने एकत्रित हो गए तथा प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन करने वाले पूर्व सरपंच मांगेराम, रण¨सह, गीता देवी, संदीप, नरेश, जयप्रकाश, दरिया ¨सह, जय¨सह, रामनिवास, मुकेश रोशन, सोनू, भीम¨सह पूर्व सरपंच, सुरेंद्र ¨सह, राजेंद्र, विक्रम ¨सह, कृष्ण कुमार, सूरजभान, मान ¨सह, नायब ¨सह, धर्मवीर, सुनीता, रोशनी, मीनू, राजबाला, इंद्रावती, बिमला, चंद्रकला सहित पहाड़ी, सेहर, ढाणा और ढाणी लालपुर के कई लोगों ने बताया कि गांवों में गंभीर बिजली संकट है। पूरे दिन भर में नाममात्र की बिजली आपूर्ति होती है। खेतों में फसलें सूख रही हैं तथा दोपहर में बिजली आपूर्ति नही होने के कारण घरों में रहना भी दूभर हो गया है। बिजली की आपूर्ति कम और कट ज्यादा लगते हैं। पर्याप्त और नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने पहाड़ी पावर हाउस के सामने जमकर प्रदर्शन किया तथा कई घंटों तक पावर हाउस ठप्प करवा दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीषा देवी तथा बिजली निगम ढिगावामंडी के एसडीओ अनिल गुप्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों निर्धारित शैड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी