अखिल भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

संवाद सहयोगी, लोहारू : अखिल भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर खंड प्रधान धर्म

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 08:16 PM (IST)
अखिल भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

संवाद सहयोगी, लोहारू : अखिल भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर खंड प्रधान धर्मपाल बारवास की अध्यक्षता में स्थानीय एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया तथा प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के जिला प्रधान मेवा¨सह आर्य ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया तथा कहा कि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। मेवा¨सह आर्य और धर्मपाल बारवास ने बताया कि मुआवजा राशि को लेकर किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कपास की गिरदावरी और एपीआर की नकल जब तक किसानों को नही दी जाएगी, तब यूनियन का धरना जारी रहेगा। उन्होंने कोताही बरतने वाले पटवारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ई दिशा केंद्र की सुविधाओं में तेजी लानी चाहिए तथा सरकार को ढाणियों में बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के वायदे का पूरा करना चाहिए। खेतों में आवारा घूमते पशुओं पर नियंत्रण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते किसानों की इन जायज मांगों को पूरा नही किया तो किसान यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी। धरने में आजाद ¨सह भूंगला, कमल ¨सह दमकोरा, दयानंद नेहरा, राजबीर ¨सह, राजेश शर्मा, हवा¨सह, शमशेर ¨सह, जयपाल, बलबीर ¨सह, चंद्रभान, रामकुमार, महावीर, अमर ¨सह, जगपाल सहित अनेक किसान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी