डोहका हरिया में चलाई स्वच्छता मुहिम

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: गांव डोहका हरिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने गाव में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST)
डोहका हरिया में चलाई स्वच्छता मुहिम

संवाद सहयोगी, बाढड़ा:

गांव डोहका हरिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने गाव में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने अभियान के माध्यम से स्वच्छता मिशन की शुरूआत की ताकि गांव की गलियां, फिरनी साफ-सुथरी रहे। सरपंच अजीत सिंह ने कहा कि गाव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छता से ही हम निरोग वातावरण तैयार कर सकते है। गाव में पिछले 15 वर्षो से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे जिनको हटवा कर गाव की नालियों की सफाई की गई। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के ढेर उठवा कर वहा पर दवाओं का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर गाव के युवा क्लब पदाधिकारियों के अलावा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गणपतराम सागवान, पूर्व सरपंच मागेराम, अधिवक्ता विकास सागवान, पूर्व मुख्याध्यापक बनी सिंह, रतन सिंह, रामकुमार, सतबीर सिंह, देवेन्द्र सागवान, रामनिवास, योगेन्द्र सिंह, धर्मपाल इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी