शनिवार को जिले में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 832 हो चुके हैं रिकवर

जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले साम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 08:18 PM (IST)
शनिवार को जिले में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 832 हो चुके हैं रिकवर
शनिवार को जिले में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 832 हो चुके हैं रिकवर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1053 पर पहुंच गई है। फिलहाल जिले में कोरोना के 215 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर की पुरानी अनाज मंडी निवासी 28 व 17 वर्षीय युवक शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गांव बिरही कलां निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, गांव रावलधी निवासी 43 वर्षीय महिला, गांव कादमा निवासी 23 वर्षीय युवती, गांव कादमा निवासी 26 वर्षीय युवक और 65 वर्षीय महिला, गांव सांवड़ निवासी 19 वर्षीय युवती, गांव अचीना निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं गांव माई कलां निवासी 18 वर्षीय युवती, गांव बौंद कलां निवासी 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त लोगों को आइसोलेट कर इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

832 लोग हो चुके ठीक

जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1056 मामले मिल चुके हैं। जिनमें से 832 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में 2041 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं तथा 8720 लोग होम क्वारंटाइन में है। फिलहाल 17 लोग आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए 65 हजार 349 सैंपल में से 59 हजार 549 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग को 4744 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 672 लोगों के सैंपल लिए गए है।

chat bot
आपका साथी