महिलाओंको दी स्वच्छता बारे जानकारी

संवाद सहयोगी, तोशाम: गांव सरल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 08:06 PM (IST)
महिलाओंको दी स्वच्छता बारे जानकारी

संवाद सहयोगी, तोशाम:

गांव सरल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में तोशाम से सीडीपीओ डॉ. मंजू देवी श्योराण ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले हाथों का साफ होना जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि भोजन करने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए, ताकि हाथों पर कीटाणु न रहें। उन्होंने कहा कि अनेक तरह की बीमारी गंदगी से फैलती हैं। हाथों के साथ-साथ कपड़े भी साफ पहनने चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों को संपूर्ण पोषाहार की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सुपरवाइजर पंकज, सविता सहित अनेक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी