टायर फटने से बेकाबू हो दुकान में घुसे ट्रक ने दो को कुचला

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव बामला बस स्टैंड के समीप बृहस्पतिवार अल सुबह करीब चार बजे टायर फटने से

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 06:06 PM (IST)
टायर फटने से बेकाबू हो दुकान में घुसे ट्रक ने दो को कुचला

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव बामला बस स्टैंड के समीप बृहस्पतिवार अल सुबह करीब चार बजे टायर फटने से बेकाबू हुए रेत से भरे डंपर ने चाय पी रहे चार लोगों को कुचल डाला। डंपर से कुचलने जाने के कारण दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद परिजनों सौंप दिया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर आरोप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव बामला निवासी बलजीत ने बताया कि वह गांव के ही जयभगवान, रणवीर व धर्मवीर के साथ बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे खेत में जाने के लिए घर से निकले। खेत जाने से पहले वह चारों रास्ते में गांव के बस स्टैंड के समीप स्थित चाय की दुकान पर बैठ चार पीने लगे। इसी दौरान रोहतक की तरफ से तेज गति से आया रेत से भरा डंपर दुकान में घुस आया। बेकाबू डम्पर ने जयभवान व रणवीर को बुरी तरह से कुचल दिया। जिस कारण उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर की चपेट में आने बलजीत व धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन चारों को चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल लाया गया। वहां पहुंचने पर दो व्यक्तियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डम्पर चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने एएसआई गल्लाराम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। जांच अधिकारी गल्लाराम ने बताया कि गांव में एक पुराना नाला है। अंधेरे में नाला दिखाई नही दिया, नाले से बचाने के चक्कर में चालक ने डंपर तेजी से मोड़ दिया, जिस कारण उसका टायर फट गया और डंपर चाय की दुकान में जा घुसा। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल बलजीत के बयान पर मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी