दहेज हत्या का आरोप, विवाहिता की मौत, पांच पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रजापति मोहल्ले में रहने वाली एक विवाहिता ने बुधवार सुबह संदिग्ध हा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 07:42 PM (IST)
दहेज हत्या का आरोप, विवाहिता की मौत, पांच पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

प्रजापति मोहल्ले में रहने वाली एक विवाहिता ने बुधवार सुबह संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने इस संबंध में ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रजापति मोहल्ला निवासी मीना देवी ने बुधवार सुबह अपने घर के ऊपरी कमरे में पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। महिला के परिजनों ने जब तक उसे संभाला वह दम तोड़ चुकी थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व उसके मायके पक्ष को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई कलानौर निवासी राजेंद्र ने बताया कि मीना की शादी 9 दिसंबर 2012 को दादरी निवासी बिजेंद्र से की थी। शादी के बाद से ही मीना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज के लिए उससे मारपीट की जा रही थी। जिसके चलते वे कई बार बिजेंद्र व उसके परिजनों को समझा भी चुके थे लेकिन वे नहीं मान रहे थे। बिजेंद्र ने बताया कि इसी विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से मीना को अत्यधिक प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते मंगलवार को वह दादरी आकर बिजेंद्र के परिजनों को समझाकर भी गया था। बुधवार सुबह उन्होंने फोन पर सूचना दी कि मीना ने फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मीना को उसकी ससुराल पक्ष के लोगों ने मारा है या फिर उनकी प्रताड़ना से तंग होकर ही मीना ने जान दी है। पुलिस ने राजेंद्र ंिसह के बयान पर मृतका के पति, सास, ननद व दो देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी