रेलवे आरक्षण काउंटर का सर्वर डाउन, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : रेलवे स्टेशन पर संचार व्यवस्था ठप होने से टिकट आरक्षण का कार्य बुरी तर

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 06:13 PM (IST)
रेलवे आरक्षण काउंटर का सर्वर डाउन, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : रेलवे स्टेशन पर संचार व्यवस्था ठप होने से टिकट आरक्षण का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते टिकट आरक्षण का काम नहीं हो पा रहा है। पिछले दो दिनों से इंटरनेट सर्वर के डाउन होने एक टिकट भी आरक्षण नहीं हो सकी है। जिससे रेलवे टिकट आरक्षित करवाने आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार देर शाम तक भी संचार व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पाई थी। उल्लेखनीय है कि दादरी रेलवे स्टेशन स्थित टिकट घर से हर रोज हजारों लोग टिकट रिजर्वेशन सेवा का लाभ उठाते हैं। लोगों को टिकट आरक्षित करवाने के लिए दूर अन्य स्टेशनों पर नहीं जाना पड़ता है लेकिन दो दिन से संचार सिस्टम के ठप होने से लोगों की टिकटें आरक्षित नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को भिवानी, कोसली या रेवाड़ी रेलवे स्टेशनों पर जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों का कीमती वक्त खराब होने के साथ में आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है। शनिवार सुबह तत्काल टिकट रिजर्वेशन करवाने आए सचिन कुमार, सुधीर शर्मा, मनोज कुमार, अमित कुमार, सरोज देवी, नीलम रानी, अजय शर्मा, राजेश कुमार, महाबीर सिंह, सुमेर सिंह, रामकुमार, दिनेश कुमार इत्यादि ने बताया कि वे सुबह तत्काल रिजर्वेशन के समय से एक घंटे पूर्व टिकट घर की खिड़की में खड़े हुए थे। उन्हें आरक्षण का समय पूरा होने के बाद पता चला कि रेलवे का इंटरनेट सर्वर डाउन है। जिसके बाद उन्हें अब या तो निजी वाहनों से अन्य रेलवे स्टेशनों पर जाना पड़ेगा या फिर यहां आने वाली अगली ट्रेन का इंतजार कर किसी स्टेशन पर जाना पड़ेगा।

बाक्स :

निजी टिकट घर भी ठप

टिकट घर के संचार सिस्टम ठप होने का असर स्टेशन के बाहर स्थित निजी टिकट घर के कार्य पर भी पड़ा है। वहां पर भी लोगों को टिकट उपलब्ध नहीं हो पाई जिसके कारण स्टेशन के अंदर स्थित टिकट घर खिड़की पर मुसाफिरों की लंबी लाइनें लगी रही। लोग घंटो तक टिकट के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे।

chat bot
आपका साथी