मांगों को लेकर गरजे नगर परिषद कर्मी

जागरण संवाददाता, भिवानी : लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नगर परिषद कर्मचारी संघ क

By Edited By: Publish:Mon, 13 Oct 2014 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Oct 2014 10:50 PM (IST)
मांगों को लेकर गरजे नगर परिषद कर्मी

जागरण संवाददाता, भिवानी : लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नगर परिषद कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर परिषद के कर्मचारियों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कर्मियों ने जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दो माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इस कारण वे भूख मरने को मजबूर हो रहे है। उनके घरों के चूल्हे भी ठंडे पड़ गए है। उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वे वेतनमान को लेकर बार-बार गुहार लगा रहे है, लेकिन इसे अनसुना किया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों में सरकार व जिला प्रशासन के प्रति व्याप्त रोष है। कर्मचारियों की मांग है कि 23 अक्टूबर यानी दीपावली से पहले उन्हें वेतन दिया जाए, जिससे वे खुशियों से त्योहार मना सके। साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि सरकार की हिदायत के मुताबिक उन्हें जल्द से जल्द पक्का किया जाए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि कच्चे व नियमित वेतन न मिलने के कारण गरीब सफाई कर्मियों के घर का गुजारा भी नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग है कि उनकी एससीपी लगाई जाए, शिशु भत्ता व मेडिकल भत्ता दिया जाए। साथ ही 100-100 वर्ग गज के प्लाट भी दिए जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उन्हें वेतनमान नहीं दिया गया तो वे मजबूरन पुन: आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर रविकांत, भीम सिंह, जयप्रकाश, विजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी