बार चुनाव के लिए आखिरी दिन दो ने भरे पर्चे, चार पदों के लिए आए 12 नामांकन

बार चुनाव के लिए आखिरी दिन दो ने भरे पर्चे चार पदों के लिए आए 12 नामांकन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:29 AM (IST)
बार चुनाव के लिए आखिरी दिन दो ने भरे पर्चे, चार पदों के लिए आए 12 नामांकन
बार चुनाव के लिए आखिरी दिन दो ने भरे पर्चे, चार पदों के लिए आए 12 नामांकन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बृहस्पतिवार को उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान व प्रदीप कादियान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। एसोसिएशन के चार पदों के लिए 12 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इन नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुक्रवार को होगी। 5 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। चुनाव में 510 वकील मतदान कर सकेंगे। बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। प्रक्रिया के अंतिम दिन उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान व प्रदीप कादियान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रधान पद के लिए एडवोकेट मुकेश सैनी, देवेंद्र लाठर व राजेंद्र लोहचब, सचिव पद के लिए रवीन छिल्लर, अनिल सैनी व ललित सैनी, सह सचिव पद के लिए प्रेमवती, शिव खोखरा और सौरभ डागर तथा उपप्रधान पद के लिए संदीप कौशिक पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। ---नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन दो नामांकन आए हैं। कुल नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। हर पद के लिए तीन-तीन नामांकन आए हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और नाम वापस लिए जा सकेंगे।

---तेजवीर सिंह, निर्वाचन अधिकारी, बार एसोसिएशन, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी