पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने रोहतक के युवक से छीनी स्विफ्ट डिजायर कार

गाड़ी लेकर दिल्ली जा रहे रोहतक के मोखरा गांव के युवक से तीन बदमाशों ने पहले लिफ्ट ली और बाद में पिस्तौल के बल पर उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए। बीच रास्ते में उसे दबोच लिया और दिल्ली ले जाकर छोड़ा। इधर पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अब थाना क्षेत्र को लेकर उलझ गई है। आसौदा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। रविवार दोपहर तक इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 09:06 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने रोहतक के युवक से छीनी स्विफ्ट डिजायर कार
पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने रोहतक के युवक से छीनी स्विफ्ट डिजायर कार

कहलगांव। कहलगांव में गंगा से जुड़ी कुआ नदी में जलकर माफिया द्वारा जबरन जाल जंघा से घेराबंदी करने से मछुआरों में काफी आक्रोश है। जलश्रमिक संघ के प्रदेश संयोजक कहलगांव के कागजीटोला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य योगेंद्र सहनी ने कहा कि यह जलकर मत्स्य विभाग से बंदोबस्ती नहीं होती है। गंगा मुक्ति आंदोलन द्वारा किए गए आंदोलन को लेकर इसे फ्री फिसिग कर दिया गया है। उसके बाद भी अवैध ढंग से घेराबंदी कर गैर मछुआरे मंडियों का शिकारमाही कर रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं। प्रतिबंधित जाल का उपयोग कर छोटी मछलियां मार रहे हैं और गंगा में नहीं आने दे रहे हैं। गंगा से जुड़ी नदियां, कोल ढाब की घोराबंदी किए जाने और घेराबंदी को हटवाने के लिए कई बार प्रशासन के पास फरियाद लगा चुके हैं। चुनाव को लेकर घेराबंदी उखाड़ों आंदोलन स्थगित करना पड़ा है। यदि प्रशासन सोमवार तक अवैध ढंग से कुआ नदी में घेराबंद नहीं हटवाता है तो मछुआरे स्वयं उखाड़ फेंकेंगे। सोमवार को इस सवाल पर एसडीओ से मिलने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी