सूर्य को पहला अ‌र्घ्य आज, भक्ति में डूबे पूर्वाचलवासी

फी भीड़ उमड़ी। इस उत्सव को लेकर यहां रह रहे हजारों पूर्वांचल परिवार भक्ति में डूबे हुए हैं। इस तरह हुआ खरना : छठ उत्सव में सोमवार को व्रतधारियों ने दिन भर का उपवास रखा। उसके बाद शाम को भोजन किया। खरना का प्रसाद लेने के लिए आस-पास के सभी लोगों को निमंत्रित किया गया। प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी से चुपड़ी रोटी बनाई गई। इसे नमक व चीनी से दूर रखा गया। इस दौरान पूरे घर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:48 PM (IST)
सूर्य को पहला अ‌र्घ्य आज, भक्ति में डूबे पूर्वाचलवासी
सूर्य को पहला अ‌र्घ्य आज, भक्ति में डूबे पूर्वाचलवासी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

छह उत्सव में सोमवार का दिन खरना के नाम रहा। मंगलवार को सूर्य को पहला अ‌र्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। पूर्व संध्या पर बाजारों में खरीददारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी। इस उत्सव को लेकर यहां रह रहे हजारों पूर्वाचल परिवार भक्ति में डूबे हुए हैं। इस तरह हुआ खरना

छठ उत्सव में सोमवार को व्रतधारियों ने दिन भर का उपवास रखा। उसके बाद शाम को भोजन किया। खरना का प्रसाद लेने के लिए आस-पास के सभी लोगों को निमंत्रित किया गया। प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी से चुपड़ी रोटी बनाई गई। इसे नमक व चीनी से दूर रखा गया। इस दौरान पूरे घर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। इस तरह दिया जाएगा पहला अ‌र्घ्य

मंगलवार को इस उत्सव के तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दिन में छठ प्रसाद बनाया जाएगा। प्रसाद के रूप में ठेकुआ के अलावा चावल के लड्डू बनाए जाएंगे। शाम को पूरी तैयारी और व्यवस्था कर बांस की टोकरी में अ‌र्घ्य का सूप सजेगा। व्रतधारी के साथ परिवार तथा पड़ोस के लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देने निकलेंगे। चार दिवसीय इस पर्व में पहले दिन नहाय खाय तो सोमवार को इसमें खरना हुआ। अब सूर्य की पूजा की तैयारी की गई है। मंगलवार को इस पर्व का सबसे अहम दिन होगा। अस्त होते सूर्य की उपासना की जाएगी। वैसे तो कई दिनों से ही बाजारों में पूजा सामग्री की खरीद की जा रही है, लेकिन पहले अ‌र्घ्य की पूर्व संध्या पर सोमवार को बाजारों में कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ी। पूजा के लिए तालाबों पर पूरी हुई तैयारी

शहर में कई स्थानों पर छठ पूजा होगी। सूर्य को दो बार अ‌र्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में जहां-जहां पूजा स्थल बनाए गए हैं, वहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सब्जी मंडी के पास व सैनिक नगर में बने पूजा स्थल पर ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है। काफी संख्या में ऐसे भक्त भी होते हैं जो घर से पूजा स्थल तक पेट के बल चलकर पहुंचते हैं। इसके लिए मार्गो पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके बाद बुधवार की सुबह उदय होते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा। सभी घाट पर पूर्वांचल वासियों की ओर से सोमवार को ही जगह रिवर्ज कर दी गई। वहां पर बाकायदा अपने-अपने नाम तक लिख दिए गए। प्रशासनिक स्तर पर भी छठ पूजा स्थलों पर विशेष तैयारी की गई है।

chat bot
आपका साथी