उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान ने लिया नाम वापस, प्रधान पद पर तिकोना मुकाबला

उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान ने लिया नाम वापस प्रधान पद पर तिकोना मुकाबला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 12:06 AM (IST)
उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान ने लिया नाम वापस, प्रधान पद पर तिकोना मुकाबला
उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान ने लिया नाम वापस, प्रधान पद पर तिकोना मुकाबला

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। सुबह के सत्र में छंटनी प्रक्रिया के दौरान सभी नामांकन सही पाए गए। बाद में उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान ने नाम वापस ले लिया। ऐसे में उपप्रधान पद के पर आमने-सामने का मुकाबला रहा गया है। इसके अलावा प्रधान समेत अन्य पदों पर तिकोना मुकाबला चल रहा है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी उम्मीदवारों के बीच निर्णायक जंग शुरू हो गई है। ताज किसके सिर बंधेगा इसका फैसला 5 को मतदान के बाद पता चलेगा। मतदान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा, जिसमें 510 वकील मतदान कर सकेंगे।

शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के तहत छंटनी व नाम वापस लेने का दिन था। सुबह के सत्र में निर्वाचन अधिकारियों की ओर से नामांकनों की छंटनी की गई। छंटनी में सभी नामांकन ठीक पाए गए। इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान सुनित सांगवान ने उपप्रधान पद के लिए दाखिल किया अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। ऐसे में अब उपप्रधान पद के लिए संदीप कौशिक व प्रदीप कादियान के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा प्रधान पद के लिए एडवोकेट मुकेश सैनी, देवेंद्र लाठर व राजेंद्र लोहचब, सचिव पद के लिए रवीन छिल्लर, अनिल सैनी व ललित सैनी, सह सचिव पद के लिए प्रेमवती, शिव खोखरा और सौरभ डागर के बीच मुकाबला होगा। ---छंटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। उपप्रधान पद के लिए सुनित सांगवान ने ही अपना नामांकन वापस लिया है। अन्य सभी उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। मतदान 5 अप्रैल को होगा। मतदान की तैयारियां अब शुरू कर दी गई हैं।

---तेजवीर सिंह, निर्वाचन अधिकारी, बार एसोसिएशन, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी