डेंगू के प्रति किया लोगों को जागरूक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : वार्ड नंबर-14 में मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय जैन ने डेंगू से बचाव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 01:00 AM (IST)
डेंगू के प्रति किया लोगों को जागरूक
डेंगू के प्रति किया लोगों को जागरूक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : वार्ड नंबर-14 में मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय जैन ने डेंगू से बचाव के लिए शिविर लगाकर जागरूक किया। डॉ. जैन ने लोगो को बताया कि ना जाने कितने लोग हर साल डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार होते हैं। यदि हम कुछ सावधानिया बरतें तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. जैन ने बताया कि अपने आसपास पानी, गंदगी इक्कठा ना होने दे। पानी को ढक कर रखें, कूलरो को साफ रखे, पूरे कपड़े पहनकर सोए आदि जैसी सावधानिया हमें इन बीमारियों से बचा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पूरे शहर में लोगो को जगरूक करना है। वहीं उन्होंने वार्ड पार्षद की भी सराहना करते हुए कहा कि आप के पार्षद पूरी तरह जनता के लिए समर्पित रहते हैं। शहर के सभी पार्षदों को इनका अनुसरण करना चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े। यदि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो इस बीमारी को जड़ से समाप्त कर देंगे। वहीं वार्ड पार्षद ने डॉ. जैन का आभार प्रकट किया और लोगों से जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर अत्रे मिस्त्री, रणसिंह सैनी, हरीश बत्रा, डॉ. गजेंद्र सैनी, भूपेंद्र आढ़ती, ललित एडवोकेट, आकाश, सुमित कुमार, बलवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी