गफलत में रहे दुकानदार, मालगोदाम पर पुलिस ने करवाई दुकानें बंद, रेलवे रोड पर नहीं रखा जा रहा शारीरिक दूरी का ख्याल

शहर में रविवार को बाजार खोलने को लेकर दुकानदार भारी गफलत में रहे। सोशल मीडिया में हर रोज किसी न किसी तरह से चल रहे संदेशों को लेकर दुकानदारों में यह गफलत बनी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:15 AM (IST)
गफलत में रहे दुकानदार, मालगोदाम पर पुलिस ने करवाई दुकानें बंद, रेलवे रोड पर नहीं रखा जा रहा शारीरिक दूरी का ख्याल
गफलत में रहे दुकानदार, मालगोदाम पर पुलिस ने करवाई दुकानें बंद, रेलवे रोड पर नहीं रखा जा रहा शारीरिक दूरी का ख्याल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर में रविवार को बाजार खोलने को लेकर दुकानदार भारी गफलत में रहे। सोशल मीडिया में हर रोज किसी न किसी तरह से चल रहे संदेशों को लेकर दुकानदारों में यह गफलत बनी।

मालगोदाम रोड पर काफी देर तक दुकानदार खड़े रहे और फिर कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानों को बंद कराया। उधर, रेलवे रोड पर भी भारी संख्या में कुछ दुकानें बिना अनुमति के ही खुलने लगीं हैं। यहां पर शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लोग बाजारों में भारी संख्या में उमड़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है।

दरअसल, शहर में सप्ताह के एक दिन छोड़कर एक दिन अलग-अलग श्रेणी की दुकानें खोलने के आदेश हैं। रविवार को दुकानें बंद रखने के आदेश हैं। मगर बाजार में मांग ज्यादा होने की वजह से और सोशल मीडिया में गलत आदेशों के प्रचार के कारण भारी संख्या में दुकानदार इस दिन भी अपनी दुकानें खोलने लगे। निर्धारित समय के बाद दुकानें खोलने वालों पर पुलिस के साथ-साथ नगर परिषद भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी कुछ दुकानदारों ने दो-तीन दिन पहले एफआइआर दर्ज की गई थीं। नगर परिषद भी लगातार चालान काट रही है, लेकिन अब भी दुकानदार मान नहीं रहे हैं। बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दुकान खुलने के बाद लोग सामान खरीदने पहुंचे रहे हैं जिससे शारीरिक दूरी का नियम टूट रहा है।

chat bot
आपका साथी