उपचुनाव में जनता ने लगाई भाजपा के विकास पर मुहर: नवीन

बहादुरगढ़: जींद विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा की जीत से साफ हो गया है कि जनता ने भाजपा सरकार की जनसेवा व विकासशील सोच पर मुहर लगाकर साफ संदेश दे दिया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दोबारा से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 05:23 PM (IST)
उपचुनाव में जनता ने लगाई भाजपा के विकास पर मुहर: नवीन
उपचुनाव में जनता ने लगाई भाजपा के विकास पर मुहर: नवीन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

जींद विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा की जीत से साफ हो गया है कि जनता ने भाजपा सरकार की जनसेवा व विकासशील सोच पर मुहर लगाकर साफ संदेश दे दिया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दोबारा से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। यह बात भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा की युवा किसान समिति के प्रदेश संयोजक नवीन सौलधा बंटी ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा की लगभग 12 हजार 935 वोटों से हुई जीत पर लडडू बांटकर खुशी मनाते हुए कही। कार्यकर्ताओं ने लडडू खिलाकर प्रदेश संयोजक नवीन सौलधा को जींद उपचुनाव की जीत की बधाई दी। नवीन सौलधा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जयकारें लगाए व भाजपा सरकार की विकासपरक नीति पर वोट रूपी मुहर लगाने पर जींद विधानसभा की जनता को बधाई भी दी। नवीन सौलधा ने कहा कि हमनें जींद जाकर भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। जींद में प्रचार प्रसार के दौरान देखा गया था कि लोगों में भाजपा के प्रति काफी उत्साह था जिसका परिणाम सबके सामने है, जींद की जनता ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा को 12 हजार 935 वोटों से मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम किया है ।  

-------------------------

chat bot
आपका साथी