मारपीट करके एसी, एलइडी व नकदी छीनने के मामले में एक आरोपित काबू

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपित को छीना झपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:23 PM (IST)
मारपीट करके एसी, एलइडी व नकदी छीनने के मामले में एक आरोपित काबू
मारपीट करके एसी, एलइडी व नकदी छीनने के मामले में एक आरोपित काबू

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति):

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपित को छीना झपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडौठी सहायक उप निरीक्षक प्रीतम कुमार ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा निवासी कनिष्ठ गोयल ने शिकायत दी थी कि गत 10 जून को उसके पास बबलू नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने फोन पर बताया कि एक स्पि्लट एसी व एक एलइडी लेनी है। इस सामान की बुकिग के बाद वह अपनी गाड़ी में एक एसी व एक एलइडी टीवी रखकर उसके बताए हुए एड्रेस पर पहुंचा। स्थान पर पहुंचने पर बबलू ने कहा कि अब मेरे पास पैसे नहीं हैं गोदाम पर चलो। उसने बबलू को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और वहां से चल पड़ा। रास्ते में गांव भापडौदा के पास एक गाड़ी मिली तो बबलू ने उस गाड़ी के पास रुकने को कहा और सामान उस गाड़ी में रखवा लिया। जब उनसे सामान के पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उसने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और स्पि्लट एसी, एलइडी, गाड़ी के कागजात, पर्स और नकद रुपये छीन कर मौके से वे फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया था। इस संबंध में पुलिस ने सोनीपत के गांव बरोदा निवासी ओमप्रकाश को काबू किया है। आरोपित को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी