रेलवे रोड और मेन बाजार की मुख्य सड़क पर बिछाई जाएगी मेस्टिक परत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के रेलवे रोड और मेन बाजार की मुख्य सड़कों पर मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 10:58 PM (IST)
रेलवे रोड और मेन बाजार की मुख्य सड़क पर बिछाई जाएगी मेस्टिक परत
रेलवे रोड और मेन बाजार की मुख्य सड़क पर बिछाई जाएगी मेस्टिक परत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के रेलवे रोड और मेन बाजार की मुख्य सड़कों पर मेस्टिक परत बिछाई जाएगी। साथ ही भगवान परशुराम मार्ग की खस्ताहालत को सुधारने के लिए विशेष मरम्मत की जाएगी। इसके लिए उपायुक्त सोनल गोयल ने नगर परिषद को तीनों सड़कों के एस्टीमेट पर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। तीनों सड़कों को सपाट बनाने के लिए करीब एक करोड़ 60 रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बहुत जल्द ही नगर परिषद की ओर से टेडर लगाया जाएगा। टेडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। तीनों सड़कें बनने के बाद शहर वासियों को इसका काफी फायदा होगा।

दरअसल, मेन बाजार, रेलवे रोड व भगवान परशुराम मार्ग की काफी समय से खस्ता हालत बनी हुई है। यहा पर भारी संख्या में गढ्डे हो गए है। गढ्डों की वजह से लोगों को परेशानी होने लगी है। लोगों ने इन मार्गाें की मरम्मत या फिर से नया बनाने की माग की थी। तीनों मार्ग सीसी से बने हुए है, तो ऐसे में नगर परिषद ने रेलवे रोड व मेन बाजार की मुख्य सड़क पर मेस्टिक की परत बिछाने का निर्णय लिया। इसके लिए नप के तकनीकी अधिकारियों ने एस्टीमेट तैयार किया था। इन तीनों सड़कों के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया। चूंकि यह एस्टीमेट नप बोर्ड के अधिकार क्षेत्र से बाहर का था तो इसकी प्रशासनिक स्वीकृति उपायुक्त दे सकती है। इसीलिए इन तीनों सड़कों की फाइल बनाकर उपायुक्त को भेजी गई। अब उपायुक्त ने इन तीनों सड़कों में से रेलवे रोड व मेन बाजार की सड़क पर मेस्टिक परत बिछाने तथा भगवान परशुराम मार्ग की विशेष मरम्मत कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। रेलवे रोड पर मेस्टिक परत एनएच-9 से रेलवे स्टेशन तक, मेन बाजार में दिल्ली-रोहतक मार्ग से किला तक मेस्टिक परत बिछाई जाएगी। किस मार्ग पर कितनी राशि की मिली मंजूरी:

मार्ग राशि

भगवान परशुराम मार्ग 35.91 लाख

रेलवे रोड 85.56 लाख

मेन बाजार 38.65 लाख

---------------

रेलवे रोड व मेन बाजार की सड़कों पर मेस्टिक परत बिछाई जाएगी। भगवान परशुराम मार्ग की विशेष मरम्मत होगी। उपायुक्त ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द ही तीनों सड़कों के टेडर लगा दिए जाएंगे।

शीला राठी, चेयरपर्सन, नप।

chat bot
आपका साथी