शिविर में 136 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के दिल्ली-रोहतक रोड पर एमआइई में स्थित जीवन ज्योति अस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 05:26 PM (IST)
शिविर में 136  रोगियों का जांचा स्वास्थ्य
शिविर में 136 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के दिल्ली-रोहतक रोड पर एमआइई में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में रविवार को नेत्र रोग जाच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संजय गुप्ता ने रोगियों की निश्शुल्क जाच की। शिविर में ज्यादातर लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त मिले व आखों की एलर्जी के भी मिले। डा. संजय गुप्ता ने बताया कि हमें खाने-पीने में सावधानी बरतनी चाहिए। संतुलित व पौष्टिक आहार लेना चाहिए तथा सुबह घास में नंगे पैर घूमने से भी काफी फायदा होता है। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर व डा. ज्योति मलिक ने किया। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल इस तरह के निश्शुल्क जाच शिविरों का आयोजन समय-समय पर करता रहा है और आगे भी करता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इस शिविर में आखों के 136 रोगियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी शमशेर दलाल सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा तथा उन्होंने लोगों की हर संभव सहायता की।

chat bot
आपका साथी