प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों के साथ धोखा कर रही सरकार: खत्री

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार की एक महत्वाकाक्षी यो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 10:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों के साथ धोखा कर रही सरकार: खत्री
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों के साथ धोखा कर रही सरकार: खत्री

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार की एक महत्वाकाक्षी योजना बताकर लोगों के साथ भाजपा सरकार ने धोखा किया है। इसमें सरकार ने कहा था कि शहरी गरीब जनता को कम ब्याज पर घर के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा। लेकिन भाजपा सरकार के सब झूठे वादे हैं। यह बात नप के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बहादुरगढ़ शहर में गरीब जनता से अधिकारियों द्वारा आवेदकों से इनकम टैक्स रिटर्न की माग की जा रही है। इससे लोगों में रोष पनपने लगा है। जिसको लेकर आवेदकों ने पूर्व चैयरमैन रवि खत्री के संज्ञान में शिकायत लाई। इस पर तुंरत संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से बात की और उनको सख्त हिदायत दी कि वे लोगों से किसी भी सूरत में गरीब जनता से धोखा नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड वाइज लोगों से प्लाट व मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना देने के लिए आवेदन मागे गए थे। लोगों ने फार्म भरकर व उसके साथ आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लगाकर अपने वार्ड प्रतिनिधियों के माध्यम से या फिर नगर परिषद कार्यालय में फार्म जमा करवाए थे। कभी सर्वे के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी और अब इनकम टैक्स रिटर्न के नाम पर गरीब जनता को तंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारियों द्वारा लोगों से इनकम टैक्स रिटर्न मागा जा रहा है, गरीब आदमी कहा से दिखाए इनकम टैक्स रिटर्न? रवि खत्री ने कहा कि सरकार का दावा है कि वर्ष 2022 तक हर किसी को अपना घर मिल जायेगा। लेकिन सब झूठी राजनीती का बोल बाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के सपनों को साकार करने की पोल खुल चुकी है। अधिकारी केवल लीपापोती में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगो और आवेदकों को प्लाट नहीं मिल रहे हैं, जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। रवि खत्री ने कहा कि अधिकारी कागजों के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रहे है उनको गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं जागी तो वे लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे। इस अवसर पर पार्षद पति राजेश खत्री, राजेश पहलवान, अमित छिल्लर, कुलदीप, कपिल छिकारा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी