जिले में कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले, 22 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना के मामलों में मंगलवार को भी वृद्धि दर्ज की गई। इस दिन कुल 15 नए केस आए। इनमें से 9 बहादुरगढ़ क्षेत्र से हैं। बाकी केस बेरी और झज्जर क्षेत्र से। इस दिन 22 और संक्रमित स्वस्थ हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:30 AM (IST)
जिले में कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले, 22 हुए स्वस्थ
जिले में कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले, 22 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : जिले में कोरोना के मामलों में मंगलवार को भी वृद्धि दर्ज की गई। इस दिन कुल 15 नए केस आए। इनमें से 9 बहादुरगढ़ क्षेत्र से हैं। बाकी केस बेरी और झज्जर क्षेत्र से। इस दिन 22 और संक्रमित स्वस्थ हो गए। नए केसों के साथ जिले में अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 2464 पर पहुंच गई है। इनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल में से 2195 अभी तक ठीक हुए हैं। फिलहाल 248 केस एक्टिव चल रहे हैं। मंगलवार को मिले नए केसों में बहादुरगढ़ के खरहर गांव से गृहिणी, जाखौदा से गृहिणी, आर्य नगर से कंपनी कर्मी, कबीर चौक से गृहिणी, छोटूराम नगर से गृहिणी, इंदिरा पार्क से दो शिक्षक, आर्य नगर से सीआरपीएफ जवान, विकास नगर से गृहिणी संक्रमित मिले। जिले के सीएमओ डा. संजय दहिया ने बताया कि फिलहाल पॉजिटिव दर 3.1 फीसद है। रिकवरी रेट 89 फीसद है। अभी एक लाख की आबादी पर 7200 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। केस दोगुना होने की अवधि 31 दिन है।

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी