बाल श्रम कानून को मुस्तैदी से लागू करने की मांग

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गांव बराही में छात्राओं और अध्यापकों के साथ जिला परिषद के चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाई गई। स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। इस मौके पर विद्यालय में एक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:46 PM (IST)
बाल श्रम कानून को मुस्तैदी से लागू करने की मांग
बाल श्रम कानून को मुस्तैदी से लागू करने की मांग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गांव बराही में छात्राओं और अध्यापकों के साथ जिला परिषद के चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाई गई। स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। इस मौके पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर चाचा नेहरू को याद किया। स्कूलों में बच्चों के बीच मिठाई, टॉफियां, कॉपी, कलर्स आदि बांटे गए। सतीश छिकारा द्वारा बाल दिवस पर बच्चों को पीने के पानी की टंकियां भी समर्पित की गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने कहा कि चाचा नेहरू का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक बच्चे स्कूल जाएंगे। हालांकि आजकल देखा जाता है कि बच्चों से मजदूरी कराया जा रहा है। विशेषकर होटलों व रेलवे स्टेशन पर इसे आसानी से देखा जा सकता है। कांग्रेस नेता सतीश ने बाल मजदूरी को रोकने के लिए बाल श्रम कानून को मुस्तैदी से लागू करने की मांग की। इस मौके पर बीईओ सुनील कोहली, हैड टीचर मंजू, रवि धनखड़, कविता रानी, प्रतिभा रानी, सीमा देवी, अमिता रानी, सुनीता शर्मा, दर्शना, संतोष कुमारी, प्रोमिला देवी, कृष्णा देवी, पुरुषोत्तम , रवींद्र, सुरेश पहलवान, आर्यव्रत, सुमित, प्रधान सुनील छिल्लर, सुरजीत अहलावत, दीपू, सुनील अहलावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी