स्मारक पर दीया जला शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता, बहंादुरगढ़ : दैनिक जागरण के कार्यक्रम एक दीया शहीदों के नाम के तहत शहर के विभिन्न

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 01:01 AM (IST)
स्मारक पर दीया जला शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता, बहंादुरगढ़ :

दैनिक जागरण के कार्यक्रम एक दीया शहीदों के नाम के तहत शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को शहीद स्मारक पर दीये जलाकर देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीरों को श्रद्धाजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहंीदों को समर्पित नारों के साथ हुंई। सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र आर्य, भारत नागपाल, रमेश राठी ने कहा कि शहीद सैनिक और सीमा पर तैनात सैनिकों की वजह से ही हमें आजादी मिली हैं और आज यहं सुरक्षित है। कितने हंी ज्ञात-अज्ञात वीरों ने अपनी जान कुर्बान की हैं। उन्हीं की बदौलत आज हम स्वच्छंद वातावरण में जी रहे हैं। मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन अमर शहीदों को हम नमन करते हैं। वहंीं अमित प्रधान, राजेश खत्री, संजीव मलिक, नरेश रोहिंल्ला, प्रदीप जून ने कहंा कि धन्य हैं वे माताएं जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है। ये उन अमर शहीदों के बलिदान का ही परिणाम है कि देशवासी सुरक्षित हैं। सीमा पर तैनात वीर सैनिक सिर्फ मातृभूमि की रक्षा के विषय में ही सोचते हैं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम उनके बलिदान की लाज रखें और देश की तरक्की में अपना योगदान दें। आर के दलाल, रामनिवास, इंद्र सिंहं दलाल, सुनील छिल्लर व मास्टर इशांत ने कहा कि देश के महान सपूत जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ त्याग दिया, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमारे देश की पूरे विश्व में जो अलग पहचान है वह इन वीरों के कारण हंी हैं। हमें अपने बच्चों को उन वीर शहीदों की गाथाएं अवश्य सुनानी चाहिए, ताकि वे देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझें और देश हित में कार्य करें।

chat bot
आपका साथी