4 से 5 घंटों में बदल दिए पुरानी पटरियों के 45 फुट लंबे स्लीपर

जागरण संवाददाता, अंबाला अंबाला मंडल के अधीन विभिन्न जगहों पर रविवार को रेलवे की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 01:24 AM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 01:24 AM (IST)
4 से 5 घंटों में बदल दिए पुरानी पटरियों के 45 फुट लंबे स्लीपर
4 से 5 घंटों में बदल दिए पुरानी पटरियों के 45 फुट लंबे स्लीपर

जागरण संवाददाता, अंबाला

अंबाला मंडल के अधीन विभिन्न जगहों पर रविवार को रेलवे की ओर से कई मेगा ब्लॉक लिए गए। इस दौरान कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का आवागमन भी रोका गया। जबकि कुछ ट्रेनों का रूट ही बदल दिया गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि रूट डायवर्ट होने से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से स्टेशनों पर पहुंची। महज तीन घंटे में टीआरटी (ट्रैक रिलीइंग ट्रेन) में 700 घंटों के टीएसआर (ट्रू स्लीपर नवीकरण) का काम किया गया। टीआरटी के पीछे पे¨कग 3400 स्लीपर, टी-28 मशीन (टर्नआउट नवीकरण मशीन) से 4 घंटे के ब्लॉक में यमुनानगर जगाधरी यार्ड में नवीनीकरण का काम किया गया। राजपुरा-ब¨ठडा ब्लॉक में 2 घंटे 30 मिनट के मेगा ब्लॉक में 2 मानव रहित स्तर क्रॉ¨सग पर आरसीसी बक्से डाले गए। एक मेगा ब्लॉक 4 घंटे में समाशोधन किया गया जबकि अन्य 4 घंटे 50 मिनट में साफ किया गया।इसी तरह से अनिमेट (टर्नआउट टै¨म्पग मशीन) अंबाला यार्ड में 3 घंटे 5 मिनट ब्लॉक में काम किया गया। जबकि यूटीवी 1 (सामग्री संग्रह मशीन) से 33 रेल और 8 पीआरसी प्रत्येक 2 घंटे के 2 ब्लॉक में 4 रेल लोड और अनलोड किए गए।

chat bot
आपका साथी