चाय बिखेरने पर हंगामा, युवकों में चले लात घूंसे

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन परिसर में बने डीलक्स शौचालय के सामने बृहस्पतिवार को दो युवकों ने जमकर लात घूंसे चले। इससे एक के मुंह से खून निकलने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 06:36 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:36 AM (IST)
चाय बिखेरने पर हंगामा, युवकों में चले लात घूंसे
चाय बिखेरने पर हंगामा, युवकों में चले लात घूंसे

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन परिसर में बने डीलक्स शौचालय के सामने बृहस्पतिवार को दो युवकों ने जमकर लात घूंसे चले। इससे एक के मुंह से खून निकलने लगा। करीब दस मिनट तक यह सब चलता रहा, जबकि बाद में मौके पर जीआरपी कर्मी पहुंचे, जो दोनों को थाने ले आए। हंगामा देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने यशवंत जिला पलामू, झारखंड के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

अंबाला- दिल्ली हाइवे से रेलवे स्टेशन में एंट्री करते ही बने डीलक्स शौचालय पर शराब के नशे में यशवंत आया और शौचालय कर्मचारियों के साथ बहसबाजी करने लगा। इसी दौरान उसने एक युवक के हाथ में पकड़ी चाय को बिखेर दिया। इसके बाद ही मामला बिगड़ गया। यहां पर पहले तो यशवंत ने दूसरे कर्मचारियों से मारपीट की। इसके बाद राहुल के साथ भी उसकी मारपीट शुरू हो गई। यह देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

इसी दौरान एसएचओ जीआरपी रामबचन पहुंचे और राहुल को थाने ले आए। एसएचओ ने बताया कि यशवंत निवासी जिला पलामू (झारखंड) का मेडिकल कराया गया, जिसमें पाया गया वह नशे में था। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी