दहेज में बुलेट न मिलने पर महिला से मारपीट व मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : दहेज की मांग पूरी न होने पर गांव गांव बरनाला वासी जसप्रीत क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 08:02 PM (IST)
दहेज में बुलेट न मिलने पर महिला से मारपीट व मारने की धमकी
दहेज में बुलेट न मिलने पर महिला से मारपीट व मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : दहेज की मांग पूरी न होने पर गांव गांव बरनाला वासी जसप्रीत कौर से मारपीट की गई। पंजाब के रुपनगर की रहने वाली सास कुलदीप कौर और पति लखबीर ¨सह के खिलाफ थाने में शुक्रवार दर्ज किए गए केस में अमानत में खयानत की धारा भी शामिल की गई। वूमन सेल की जांच व मेडिटेशन सेंटर में बातचीत के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। 16 जनवरी को एसपी को शिकायत दी गई थी।

केस के अनुसार 18 अक्टूबर 2015 में जसबीर कौर की शादी लखबीर ¨सह के साथ बलदेवनगर में हुई थी। विवाह में मायके वालों ने हैसियत से बढ़कर दहेज का सामान दिया था। लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे। इस विवाह से 3 मार्च 2016 को एक बेटा अर्लप्रीत भी पैदा हुआ। कुछ दिन तो सबकुछ ठीक चला लेकिन बाद में और दहेज की मांग शुरू कर दी गई। मायके वालों ने कहा कि शादी में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं दिया। जसप्रीत कौर ने मायके वालों की आर्थिक हालत का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। इस बात पर परिवार में कलह रहने लगी। उसे पीटा गया। विवाह की पहली शादी पर मायके वालों ने 20 हजार नकद और ससुराल वालों के कपड़े दिए लेकिन बुलेट की मांग समाप्त नहीं हुई। 10 सितंबर 2017 को मारपीट के बाद महिला मायके लौट आई। पंचायती स्तर पर समझौते के प्रयास सिरे न चढ़ने के बाद पुलिस की शरण ली गई।

chat bot
आपका साथी