आरोपित ठहराए जा रहे किसानों को केस से डिस्चार्ज किया जाए : रामकिशन गुर्जर

नारायणगढ़ में किसानों पर दर्ज हुए हत्या के मामले में सीपीएस ने एसपी से की मुलाकात।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 07:50 AM (IST)
आरोपित ठहराए जा रहे किसानों को केस से डिस्चार्ज किया जाए : रामकिशन गुर्जर
आरोपित ठहराए जा रहे किसानों को केस से डिस्चार्ज किया जाए : रामकिशन गुर्जर

फोटो-41

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : नारायणगढ़ में किसानों पर दर्ज हुए हत्या के मामले में शुक्रवार को पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के राजनीतिक सलाहकार रामकिशन गुर्जर ने एसपी राजेश कालिया से मुलाकात की। उन्होंने किसान के पीड़ित परिवार से सहानुभूति जताते हुए आरोपित ठहराए जा रहे किसानों को केस से डिस्चार्ज करने का आग्रह किया। एसपी ने रामकिशन को मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है। इसके साथ ही रामकिशन गुर्जर ने किसानों को कानूनी मदद देने के लिए कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन से भी मुलाकात की। गुर्जर ने कहा कि किसान भरत सिंह की मौत से उनके परिवार को भारी क्षति हुई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नामजद किए गए सभी किसान बेकसूर हैं। इसके बाद पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन के पास पहुंचे। तब मुलाकात के दौरान उन्होंने नारायणगढ़ में हत्या व अन्य झूठे मामलों में आरोपी ठहराए जा रहे किसानों को निशुल्क कानूनी सहायता देने का आग्रह किया है। रोहित जैन ने कहा कि वे खुद अपने साथियों सहित किसानों पर दर्ज झूठे मामलों की पैरवी करेंगे। जैन ने कहा कि अब भाजपा औछे हथकंडे अनाने पर उतर आई है। इसी वजह से बेकसूर किसानों को हत्या जैसे गंभीर जुर्म में फंसाने की साजिश रची जा रही है ताकि उनके विरोध को दबाया जा सके।

chat bot
आपका साथी