लापरवाही में शिक्षक गिरफ्तार, मिली जमानत

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : गांव हसनपुर के स्कूल में सीमेंट के बोर्ड कारण 6 साल के बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:01 AM (IST)
लापरवाही में शिक्षक गिरफ्तार, मिली जमानत
लापरवाही में शिक्षक गिरफ्तार, मिली जमानत

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : गांव हसनपुर के स्कूल में सीमेंट के बोर्ड कारण 6 साल के बच्चे वीरेन की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी अध्यापक राजेन्द्र निवासी जौली को काबू किया। बाद में कोर्ट ने उसे जमानत पर छोड़ दिया दिया। गांव हसनपुर के पीड़ित पिता सुशील ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।

बता दें कि सरकारी स्कूल में दो बोर्ड बने हुए हैं। एक 9 इंच का दूसरा 4 इंची का था। इन ब्लैक बोर्डो में किसी तरह की नींव व सरिया तक नहीं डाला गया। 4 इंच का बार्ड हिलता था और सामग्री भी घटिया थी। 4 मई को वीरेन पर 4 इंच का बोर्ड गिर गया। लहूलुहान बच्चे को सिविल अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर पीजीआइ चंडीगढ रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी