बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख ठगने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: बैंक में क्लर्क पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने वाले आरोपित टैक्सी ड्राइवर बल¨वद्र ¨सह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मोड खुर्द थाना भासूना मेरठ उत्तरप्रदेश और वर्तमान पता नया गांव थाना मीरपुर जिला मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 01:00 AM (IST)
बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख ठगने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख ठगने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: बैंक में क्लर्क पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने वाले आरोपित टैक्सी ड्राइवर बल¨वद्र ¨सह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मोड खुर्द थाना भासूना मेरठ उत्तरप्रदेश और वर्तमान पता नया गांव थाना मीरपुर जिला मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता भारत भूषण निवासी माडॅल टाउन अंबाला शहर ने 10 अगस्त 2018 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह शहर में डें¨टग-पें¨टग का काम करता है। पिछले साल बल¨वद्र ¨सह उसके पास अपनी टैक्सी ठीक करवाने के लिए यहां लेकर आया था। उसने बताया कि वह हरिद्वार उत्तराखंड में कई बैंक अफसरों को जानता है। वह उसके बेटे को क्लर्क के पद पर बैंक में नौकरी दिलवा देगा। वह उसकी बातों में आ गया और करीब पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ। कुछ समय बाद बल¨वद्र उसकी दुकान पर आया और फाइल तैयार करने की 10 हजार रुपये फीस लेकर चला गया। कुछ दिन बाद उसने अपना खाता नंबर दिया और अलग-अलग किस्तों में उससे करीब पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलदेवनगर थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

chat bot
आपका साथी