संघर्ष की हुई जीत, नगरपरिषद ने एनडीसी के रेट घटाए

नगर परिषद अंबाला छावनी की तरफ से वर्ष 2013-24 में नियमित कॉलोनियों की एनडीसी 50 रुपए प्रति वर्गगज की दर से शुरू किए जाने को इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने जनता की और संघर्ष व सत्य की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद बनने के बाद भी अधिकारी नियमितीकरण शुक्ल नगर निगम के क्षेत्र वाले ही वसूलकर लोगों को चूना लगा रहे थे। इस बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 07:29 AM (IST)
संघर्ष की हुई जीत, नगरपरिषद ने एनडीसी के रेट घटाए
संघर्ष की हुई जीत, नगरपरिषद ने एनडीसी के रेट घटाए

जासं, अंबाला : नगर परिषद अंबाला छावनी की तरफ से वर्ष 2013-14 में नियमित कॉलोनियों की एनडीसी 50 रुपए प्रति वर्ग गज की दर से शुरू किए जाने को इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने जनता की और संघर्ष व सत्य की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद बनने के बाद भी अधिकारी नियमितीकरण शुक्ल नगर निगम के क्षेत्र वाले ही वसूलकर लोगों को चूना लगा रहे थे। इस बारे जब आरटीआइ के तहत 20 फरवरी 2019 को शुल्क की सत्यापित प्रति मांगी, सूचना देने में देरी के कारण राज्य सूचना आयोग ने नगरपरिषद अधिकारी पर 25000 रुपए जुर्माना भी लगाया था। नाजायज वसूली का जब विरोध किया गया तो नगरपरिषद अधिकारियों ने पंचकूला मुख्यालय से इस बारे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के नाम पर सभी प्रकार की एनडीसी पर रोक लगा कर उल्टा जनता को परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने उच्च पदाधिकारियों से अपील किया कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी