श्रीजी की पालकी का बाजारों में स्वागत, भजनों पर झूमे भक्त

श्री दिगंबर जैन मंदिर महेश नगर में रविवार को दस लक्षण पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व के अंतिम दिन शमा वाणी कार्यक्रम हुआ जिसमें शामली के गायक रमेश कुमार ने भजनों का गुणगान किया। साध्वी द्वारा भाव दस लक्षण पर्व पर प्रवचन किए जिनका सभी धर्मो के बंधुओं ने धर्म लाभ उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:39 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 08:39 AM (IST)
श्रीजी की पालकी का बाजारों में स्वागत, भजनों पर झूमे भक्त
श्रीजी की पालकी का बाजारों में स्वागत, भजनों पर झूमे भक्त

जागरण संवाददाता, अंबाला: श्री दिगंबर जैन मंदिर महेश नगर में रविवार को दस लक्षण पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व के अंतिम दिन शमा वाणी कार्यक्रम हुआ, जिसमें शामली के गायक रमेश कुमार ने भजनों का गुणगान किया। साध्वी द्वारा भाव दस लक्षण पर्व पर प्रवचन किए, जिनका सभी धर्मो के बंधुओं ने धर्म लाभ उठाया। जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। जोकि महेश चौक से होती हुई विभिन्न गलियों से होकर गुजरी। सैकड़ों की संख्या में राहगीरों व भक्तों ने श्रीजी की पालकी के समक्ष सिर झुकाकर माथा टेका। समाप्ति पर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जैन समाज के प्रधान दिनेश जैन, सेक्रेटरी आई के जैन, विजय जैन, ललित जैन, अनुज जैन, प्रदीप जैन, राजकुमार जैन, मनोज जैन, नीरज, डॉ. राजीव जैन, वीके जैन, रमन जैन, अशोक ,शैलेंद्र, सुशील, मोहित, अश्वनी, मंजु जैन, श्वेता, बबीता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी