सांसद बनने का सपना संजो रहे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 13 उम्मीदवारों पर नोटा हावी

अंबाला लोकसभा आरक्षित सीट से सांसद बनने का सपना संजो रहे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई जबकि भाजपा के प्रत्याशी रतनलाल कटारिया नौ विधानसभा क्षेत्र के कुल वोटों का 56.68 फीसद वोट अपने नाम करवा गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:18 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:30 AM (IST)
सांसद बनने का सपना संजो रहे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 13 उम्मीदवारों पर नोटा हावी
सांसद बनने का सपना संजो रहे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 13 उम्मीदवारों पर नोटा हावी

सांसद बनने का सपना संजो रहे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 13 उम्मीदवारों पर नोटा हावी

दीपक बहल, अंबाला

अंबाला लोकसभा आरक्षित सीट से सांसद बनने का सपना संजो रहे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, जबकि भाजपा के प्रत्याशी रतनलाल कटारिया नौ विधानसभा क्षेत्र के कुल वोटों का 56.68 फीसद वोट अपने नाम करवा गए। आलम यह रहा कि चुनावी मैदान में उतरे 18 प्रत्याशियों में अधिकांश एक फीसद वोट भी हासिल नहीं कर पाए। महज कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ही अन्य के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30.74 फीसद वोट हासिल कर सकीं। इनेलो, जजपा-आप, बसपा सहित आजाद प्रत्याशियों की जमानत राशि साढ़े बारह हजार रुपये जब्त होगी। इन चुनावों में दिलचस्प बात यह रही कि 18 में से 13 उम्मीदवारों पर नोटा भी हावी रहा। इन प्रत्याशियों से अधिक मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। चुनाव मैदान में इनेलो से रामपाल वाल्मीकि, जजपा-आप गठबंधन से पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज, बसपा से नरेश सारण उतरे थे।

कटारिया का ग्राफ बढ़ा, सैलजा का गिरा

भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया और कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के बीच यह तीसरा मुकाबला हुआ है। सन 2004 व 2009 में सैलजा से कटारिया हार गए थे। जबकि 2004 के मुकाबले 2009 में कटारिया ने टक्कर दी और अपना वोट प्रतिशत बढ़ा लिया था। 2014 में कांग्रेस की ओर से राजकुमार वाल्मीकि चुनाव मैदान में उतरे और कटारिया ने यह चुनाव 340074 वोट हासिल कर इस लोकसभा सीट का बड़ी जीत का रिकार्ड बताया। 2004 से लेकर 2019 तक सैलजा वोट ग्राफ नीचे गिरा, वहीं कटारिया ने अपनी वोटों का ग्राफ काफी उंचा रहा।

इन प्रत्याशियों की हुई जमानत जब्त

चुनावी मैदान में उतरे 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। इन में सीपीआई के अरुण कुमार, बसपा से नरेश सारण, इनेलो से रामपाल वाल्मीकि, रिपब्लिकल पार्टी आफ इंडिया (ए) के अनिल कुमार, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी से पूर्णचंद, आम आदमी पार्टी-जजपा से पूर्व डीजीपी पृथ्वी सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राजकुमार भाटली, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से वरुण कुमार जागल्यान, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) से संदीप सिंह, भारतीय मुक्ति पार्टी से सूरज कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से सूरजभान नरवाल सहित आजाद उम्मीदवार जितेंद्र सिंह, मामचंद रत्तूवाला, रणजीत लाल, रणजीत सिंह, सूरजभान शामिल हैं।

कुल पड़े वोटों का 1/6 फीसद मत हासिल करने होते हैं : एडीसी

एडीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है, उसकी सिक्योरिटी साढ़े बारह हजार है, जो जब्त होगी। उन्होंने कहा कि कुल पड़े वोटों का 1/6 फीसद वोट हासिल करने होते हैं अन्यथा जमानत जब्त होती है। इस में नोटा को शामिल नहीं किया जाता।

chat bot
आपका साथी