हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनी, तो जिला में अटक गई 700 आरसी

एसडीएम कार्यालयों में करीब 700 आरसी अटक गई हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न बनने के कारण एसडीएम कार्यालय आरसी जारी नहीं कर पा रहा है जिससे वाहन मालिकों की परेशानियां बढ़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 06:37 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:37 AM (IST)
हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनी, तो जिला में अटक गई 700 आरसी
हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनी, तो जिला में अटक गई 700 आरसी

जागरण संवाददाता, अंबाला : एक तरफ अंबाला पुलिस यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की हिदायतें दे रही हैं, वहीं एसडीएम कार्यालयों में करीब 700 आरसी अटक गई हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न बनने के कारण एसडीएम कार्यालय आरसी जारी नहीं कर पा रहा है, जिससे वाहन मालिकों की परेशानियां बढ़ रही हैं।

यह मामला जिला के तमाम बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बिना आरसी के ही लोगों को वाहन सड़कों पर दौड़ाने पड़ रहे हैं। इन वाहन चालकों को जारी टेंपरेरी नंबर प्लेट की अवधि भी बीत चुकी है। एक तरफ जहां चालान होने का डर वाहन मालिकों को सता रहा है, वहीं दूसरे जिलों में वाहन ले जाने से कतरा रहे हैं। इस तरह अटकी वाहनों की आरसी

अंबाला छावनी और शहर में कार और दोपहिया वाहन बेचने वाली एजेंसियों के द्वारा ही वाहन खरीद पर आरसी व नंबर प्लेट की फीस ले ली जाती है। यहां से फाइल तैयार कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और आरसी बनने के लिए आगे सरका दी जाती है। एसडीएम कार्यालय में अब ऐसा सिस्टम बन चुका है कि जब तक नंबर प्लेट नहीं बन पाएगा, तब तक आरसी नहीं बनाई जा सकती।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों की सैंकड़ों फाइलें अंबाला छावनी व शहर के एसडीएम कार्यालय में पेंडिग पड़ी हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर कोड न लगने के कारण यह मामला लटक जाता है। इसी कारण से यह दिक्कतें आ रही हैं। लोग हो रहे हैं परेशान

वाहन की आरसी न मिलने के कारण वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं। इसी कारण से रोजाना एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, जबकि उनको राहत नहीं मिल रही है। लोगों में दहशत भी है कि यदि बिना आरसी वाहन लेकर सड़कों पर उतरे तो वाहन जब्त हो सकता है। दूसरी ओर कई ऐसे वाहन मालिक हैं, जिनकी गाड़ी का टेंपरेरी नंबर भी खत्म हो चुका है। यह समस्या लगातार बढ़ रही है। ऐसी कोई दिक्कत नहीं आ रही है। कार्यालय में जो भी फाइल आती है, नियम अनुसार कार्रवाई कर आरसी जारी कर दी जाती है। मेरे कार्यालय में आरसी को लेकर कोई पेंडेंसी नहीं है।

- एससी सिहाग, एसडीएम अंबाला छावनी

chat bot
आपका साथी