रोहतक में राम रहीम की सुरक्षा बढ़ाई, अंबाला में रिश्तेदारों से बात करने को तड़प रही हनीप्रीत

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पंचकूला में दंगे भड़काने व डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में अंबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 06:51 PM (IST)
रोहतक में राम रहीम की सुरक्षा बढ़ाई, अंबाला 
में रिश्तेदारों से बात करने को तड़प रही हनीप्रीत
रोहतक में राम रहीम की सुरक्षा बढ़ाई, अंबाला में रिश्तेदारों से बात करने को तड़प रही हनीप्रीत

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पंचकूला में दंगे भड़काने व डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत सेंट्रल जेल में अपने परिजनों से बातचीत के लिए तड़प रही है। हनीप्रीत को जेल में उसके रिश्तेदारों से नहीं मिलवाया जा रहा। इतना ही नहीं उसके कुछ रिश्तेदारों से उसकी बातचीत भी नहीं कराई जा रही। वहीं सुनारिया जेल में डेराप्रमुख राम रहीम की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। खुद जेल अधीक्षक को भी उनसे मिलने के लिए चे¨कग करवानी होगी।

जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि जेल में परिजनों से मुलाकात और फोन सुविधा को लेकर न्यायालय में हनीप्रीत ने याचिका दायर की है। हनीप्रीत की नियमानुसार उसके परिजनों से मुलाकात करवाई जाती है और जो उसने पहले नंबर उपलब्ध करवाए थे उनसे बात भी कराई जा रही है। जहां तक प्रतिदिन फोन सुविधा उपलब्ध करवाने का सवाल है न्यायालय के आदेश के बाद ही कोई कार्रवाई संभव है। पंवार ने कहा कि जहां तक सुनारिया जेल की सुरक्षा बढ़ाने की बात है तो कैदियों व बंदियों की सुरक्षा जेल विभाग की पहली प्राथमिकता है इसमें चाहे जेल अधीक्षक हो या फिर कोई ओर चे¨कग करवानी जरूरी है ताकि कोई अवैध वस्तु अंदर न जा सके।

chat bot
आपका साथी