हीरा नगर में लोगों को सता रहा डेंगू का डर, नींद में नगर निगम अधिकारी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर हीरा नगर में एक माह से गंदा पानी प्लॉटों में जमा है। अब हीरा नगर में एक माह से गंदा पानी प्लॉटों में जमा है। अब स्थिति यह हो गई है कि कई जगह तो प्लॉटों से निकलकर यह पानी सड़कों पर भी उतर आया है। इसी कारण अब लोगों को डेंगू का डर सताने लगा है। क्योंकि सितंबर माह में रात के समय तापमान कम होना शुरू हो जाता है। ऐसे में मध्य सितंबर से जनवरी तक का समय डेंगू के पनपने के लिए सही माना जाता है। लेकिन सब कुछ जानते हुए भी नगर निगम ने अभी तक हीरा नगर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए न तो खाली प्लॉटों में जमा पाने को निकलवाने की व्यवस्था की है न ही इस पानी में दवा का स्प्रे या काला तेल डलवाया। इसी कारण अब खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अधिक गर्मी और अधिक सर्दी में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:15 AM (IST)
हीरा नगर में लोगों को सता रहा डेंगू का डर, नींद में नगर निगम अधिकारी
हीरा नगर में लोगों को सता रहा डेंगू का डर, नींद में नगर निगम अधिकारी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

हीरा नगर में एक माह से गंदा पानी प्लॉटों में जमा है। अब स्थिति यह हो गई है कि कई जगह तो प्लॉटों से निकलकर यह पानी सड़कों पर भी उतर आया है। इसी कारण अब लोगों को डेंगू का डर सताने लगा है। क्योंकि सितंबर माह में रात के समय तापमान कम होना शुरू हो जाता है। ऐसे में मध्य सितंबर से जनवरी तक का समय डेंगू के पनपने के लिए सही माना जाता है। लेकिन सब कुछ जानते हुए भी नगर निगम ने अभी तक हीरा नगर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए न तो खाली प्लॉटों में जमा पाने को निकलवाने की व्यवस्था की है न ही इस पानी में दवा का स्प्रे या काला तेल डलवाया। इसी कारण अब खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अधिक गर्मी और अधिक सर्दी में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता।

--------------

सफाई कर्मी नहीं जाते, डोर टू डोर कर्मी रहते नदारद

लोगों ने बताया कि यहां हीरा नगर में सफाई कर्मी आते ही नहीं। हालात यह हैं कि डोर टू डोर कर्मी भी सप्ताह-दो सप्ताह में एक बार आकर खानापूर्ति कर देते हैं। इसी कारण यहां स्वच्छता का जनाजा निकला हुआ है। हालात यह हैं कि एक भी नाली ऐसी नहीं है जिसकी सफाई पिछले तीन माह में हुई हो।

-----------------

फोटो: 08

यहां कोई सफाई वाला नहीं आता। प्लॉटों में गंदा पानी जमा है। हमारा तो घरों से निकलना भी मुश्किल हो गए है। मच्छर इतने हो गए हैं कि अब हर समय बच्चों का डर लगा रहता है।

-आरती।

---------------

फोटो: 09

यहां कभी कोई सफाई कर्मी और डोर टू डोर कर्मी भी नहीं आते। कोई अधिकारी यहां आकर तो देखे की हम कैसे जीवन जी रहे हैं। हर समय जहरीले जीवों का डर भी हमें सताता रहता है।

-रेनू।

------------

फोटो: 10

प्लॉटों पर कब्जे के बारे में हमने पहले किसी से कोई शिकायत नहीं की थी। बस कालोनी वाले गंदगी और निकासी के मामले में एकत्रित हुए थे। हमारी यही सबसे बड़ी समस्या है। मेरा प्लॉट पर कब्जे की शिकायत से कोई ताल्लुक नहीं है।

-धर्मपाल।

chat bot
आपका साथी