सारंगपुर में डाक तीन माह से नहीं मिल रही वृद्धावस्था पेंशन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सारंगपुर के वृद्धावस्था पेंशन धारकों को बीते तीन माह से पेंश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 07:20 PM (IST)
सारंगपुर में डाक तीन माह से  नहीं मिल रही वृद्धावस्था पेंशन
सारंगपुर में डाक तीन माह से नहीं मिल रही वृद्धावस्था पेंशन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सारंगपुर के वृद्धावस्था पेंशन धारकों को बीते तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। रोष स्वरूप पेंशन धारक बृहस्पतिवार को डीसी कार्यालय पहुंचे व उपायुक्त को अपना मांग पत्र सौंपा। सारंगपुर निवासी सुरजीत कौर, बंत ¨सह व बलदेव ¨सह आदि ने बताया कि उनके गांव के पेंशनधारकों की पेंशन डाकखाना में आती है। ऐसे करीब 30 पेंशन धारक हैं जिन्हें तीन माह से पेंशन नहीं मिल रही है। जब पेंशन आती है तो गांव का डाक कर्मी महज 20-30 लोगों को बुला लेता है और इन लोगों को पैसा देने के बाद कह देता है कि पैसा खत्म हो गया है। जिससे पेंशनधारक परेशान हैं। डीसी को सौंपी अपनी शिकायत में कहा कि उनकी पेंशन डाकघर के बजाय बैंक में भेजी जाए। जिससे कि उन्हें डाककर्मी से बुरा बर्ताव न झेलना पड़े। डीसी कार्यालय ने इस मामले में ग्रामीणों को उनकी समस्या का हल निकालने को आश्वस्त किया है।

chat bot
आपका साथी