अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी : डीसी

अवैध माइनिग पर नकेल कसने के लिए एसडीएम डीएसपी खनन अधिकारियों के साथ मिलकर उन स्थानों का दौरा करें जहां पर अवैध माइनिग होती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:50 AM (IST)
अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी : डीसी
अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी : डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अवैध माइनिग पर नकेल कसने के लिए एसडीएम, डीएसपी खनन अधिकारियों के साथ मिलकर उन स्थानों का दौरा करें, जहां पर अवैध माइनिग होती है। डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो अवैध माइनिग में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मिलीभगत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया जाएगा। डीएसपी की मदद के लिए पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात करें। एसडीएम अदिति को कहा कि ओवर लोडिग को लेकर समय-समय पर चेकिग की जाए और ऐसी व्यवस्था मिले तो चालान किए जाएं। एडीसी शक्ति सिंह को पैनी नजर रखने बारे कहा। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी सिद्धार्थ को भी वाहनों में प्रदूषण की चेकिग करें। सीलिग प्लांटो पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को वातावरण स्वच्छता की दृष्टि से चेकिग करते रहना चाहिए। व्यवस्था को पूरी तरह व्यवस्थित रखने के लिए वाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया जाए।

टावर का रेंट नहीं देने वालों के कॉन्ट्रेक्टर रद किए जाए : डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जिला में जिन स्थानों पर मोबाइल कम्पनियों के टावर लगाए हुए हैं, उनसे निर्धारित नियमों के अनुसार वसूली की जाए। निर्धारित रेंट नहीं देने की स्थिति में ऐसे मालिकों के साथ कॉन्ट्रेक्ट रद्द करने की प्रक्रिया अमल में लाएं। वे आज बुधवार को स्थानीय उपायुक्त कार्यालय में डीएलसीसी की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। बैठक में साहा के औद्योगिक क्षेत्र के लोगों ने मांग रखी कि इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ काम करने वाले श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं तथा बिजली की व्यवस्था पर्याप्त रूप से होनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी