नगर निगम ने पॉलीथिन के बदले चावल देने का काम शुरू किया

जागरण संवादाता अंबाला शहर नगर निगम ने पॉलीथिन के बदले चावल देने की योजना को शुरू कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:16 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:16 AM (IST)
नगर निगम ने पॉलीथिन के बदले चावल देने का काम शुरू किया
नगर निगम ने पॉलीथिन के बदले चावल देने का काम शुरू किया

जागरण संवादाता, अंबाला शहर: नगर निगम ने पॉलीथिन के बदले चावल देने की योजना को शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर में 4 सेंटर बनाए हैं। यहां पर पॉलीथिन के वजन के बराबर लोगों को चावल वितरण किए जाते हैं। नगर निगम ने शहर में पॉलिथीन से गंदगी नहीं फैलने के लिए योजना को शुरू किया है। मालूम हो कि नगर निगम ने लॉकडाउन से पहले भी पॉलीथिन लाओ चावल लेकर जाओ अभियान को शुरू किया था। इस योजना में पॉलीथिन बैग से होने वाली गंदगी से निजात मिल। क्योंकि पॉलीथिन से नाले और नालियां चोक हो जाते हैं। वहीं पॉलीथिन को जलाने से वायू प्रदूषण भी होता है। नगर निगम ने पॉलीथिन से गंदगी नहीं होने के लिए चावल देने की योजना शुरू की है। इसके लिए विकास विहार, नॉवल्टी चौक, हिसार रोड, नगर निगम वर्कशॉप में पॉलीथिन के बदलने में चावल देने का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को भी नगर निगम में चावल लेने वालों की लाइन लगी रही। नगर निगम की माने तो पहले पॉलीथिन को एकत्र किया जाएगा। इसके बाद सभी पॉलिथीन एकत्र होने के बाद ठेकेदार को दी जाएगी। इस संबंध में योजना के प्रभारी राजेश ने बताया कि नगर निगम पॉलीथिन के बदलने चावल देने की योजना को शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर में 4 जगह पर सेंटर बनाए हैं। जहां पर पॉलिथीन के वजन के बराबर चावल दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी