खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 20 दिन बाद शुरू होंगे खेल, जीटीसीसी ने दौरा कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए

जागरण संवाददाता अंबाला खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को महज 20 दिनों का समय बचा है। अंबा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 11:55 PM (IST)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 20 दिन बाद शुरू होंगे खेल, जीटीसीसी ने दौरा कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 20 दिन बाद शुरू होंगे खेल, जीटीसीसी ने दौरा कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए

जागरण संवाददाता, अंबाला : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को महज 20 दिनों का समय बचा है। अंबाला कैंट में तैराकी और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए व्यवस्थाएं बनाने के लिए अब कसरत शुरू हुई है। इसी को लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की निदेशक अमर ज्योति ने गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) की टीम के साथ अंबाला कैंट के वार हीरोज स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिम्नास्टिक हाल, आल वैदर स्वीमिग पूल और सुभाष पार्क के पास बैडमिटन हाल का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों व ईवेंट मैनेजमेंट के सदस्यों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

-------------

अंबाला कैंट के यहां पर होनी हैं प्रतियोगिताएं

अंबाला कैंट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत जिम्नास्टिक और तैराकी प्रतियोगिताएं होनी है। जिमनास्टिक प्रतियोगिता पांच जून से सात जून 2022 तक वार हीरो•ा मेमोरियल स्टेडियम के जिम्नास्टिक हाल में होंगी। जबकि इसी के तहत रिदमिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता अंबाला कैंट के सुभाष पार्क के पास बने बैडमिटन हाल में होगी। इसके अलावा तैराकी प्रतियोगिता 8 जून से 12 जून 2022 तक स्टेडियम में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के आल वैदर स्वीमिग पूल में आयोजित की जाएगी।

--------------

यह निर्देश दिए

- जिस भी वेन्यू पर ईवेंट होगा, वहां लड़कों व लड़कियों के लिए वाशरूम अलग हों

- वीआइपी लाउंज अलग-अलग तैयार किए जाएं

- व्यवस्था ऐसी बनाई जाए कि खिलाड़ी को हर व्यवस्था खुद ही पता चल जाए

- जिमनास्टिक और तैराकी के ईवेंट जहां पर भी हों, वहां पर डोप टेस्ट के लिए व्यवस्था हो

- खिलाड़ियों, आफिशियल आदि के लिए खाने की व्यवस्था की जाए

- एंट्री और एग्जिट को अलग-अलग बनाया जाए

- विक्ट्री सेरेमनी जहां पर हो वहां पर बैक ड्राप बनाया जाए

- जहां भी ईवेंट हों, वहां पर बिजली आपूर्ति कट नहीं होनी चाहिए, चाहे इसके लिए जैनरेटर सेट लगाने पड़ें

- जो भी कमरे बने हैं, उनमें वाशरूम सहित अन्य व्यवस्था होनी चाहिए

- जिम्नास्टिक हाल के बैक साइड, जहां पर वाशरूम व चेंज रूम हैं, वहां पर सड़क बनाई जाए

---------------------

जिम्नास्टिक हाल के वाशरूम में बदबू का आलम

टीम ने जब जिम्नास्टिक हाल के वाशरूम का निरीक्षण किया तो यहां पर बदबू का आलम मिला। इस पर टीम ने इसे सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हाल के पीछे भी सड़क बनाने को कहा, ताकि खिलाड़ी आराम से प्रतियोगिता के लिए एंट्री ले सकें।

------------------

पार्किंग बन सकती है समस्या

ईवेंट के आयोजन को लेकर बेशक टीम ने दौरा तो किया, लेकिन यहां पर पार्किंग की समस्या सामने आई है। ईवेंट के दौरान वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है। हालांकि अंबाला कैंट में स्टेडियम से थोड़ी दूर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है, लेकिन इसका निर्माण अभी चल रहा है। यदि गेम्स के आयोजन से पहले यह हैंडओवर नहीं हुई, तो खेल विभाग के लिए पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनेगी।

chat bot
आपका साथी