जरूरतमंद बच्चों को हेल्पबुक व स्टेशनरी का सामान दिया

जिला युवा विकास संगठन द्वारा इनलाइट लाइफ आफ किड्स इन नीड कनाडा के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान के तहत शैक्षणिक ²ष्टि से गोद लिए गए विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सामग्री वितरित कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:45 AM (IST)
जरूरतमंद बच्चों को हेल्पबुक व स्टेशनरी का सामान दिया
जरूरतमंद बच्चों को हेल्पबुक व स्टेशनरी का सामान दिया

संवाद सहयोगी, बराड़ा : जिला युवा विकास संगठन द्वारा इनलाइट लाइफ आफ किड्स इन नीड कनाडा के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान के तहत शैक्षणिक ²ष्टि से गोद लिए गए विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सामग्री वितरित कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुलाना के विधायक वरुण चौधरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संत मोहन सिंह लबाना कालेज सोसाइटी के प्रधान सरपंच दीदार सिंह ने की। संगठन प्रधान तरुण कौशल ,उपप्रधान बलजिदर कुमार, बराड़ा इकाई प्रधान साहब सिंह, खंड महासचिव प्रतीक शर्मा, खंड उपप्रधान हरजीत सिंह बिट्टू, खंड कोषाध्यक्ष पवन पराशर की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में संगठन द्वारा शैक्षणिक ²ष्टि से गोद लिए हुए अंबाला व आसपास के गांवों के 22 विद्यार्थियों को किताबें हेल्प बुक स्टेशनरी आदि बांटी गई तथा संगठन द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर काल करके शैक्षणिक सामग्री की मांग करने पर 15 विद्यार्थियों को किताबें मुहैया कराई गई। गांव थंबड़ के युवाओं को वॉलीबाल और नेट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाक्टर नवनीत कौर, रोटरी क्लब बराड़ा प्रधान सरदार रघुवीर सिंह, अशोक सैनी, जागीर सैनी, नंबरदार रमेश नामसोत, रमन सैनी, विकास धीमान आदि उपस्थित रहे।

------------- विदेश में शिक्षा हासिल करने वालों को दिक्कत नहीं आएगी : गोयल

जासं, अंबाला शहर : विधायक असीम गोयल ने कहा कि विदेश में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों के लिए राह आसान हो गई है। कानूनी दायरे में रहकर काम करने वाले स्टडी वीजा कंसलटेंट व आइलेट, पीटीई सेंटर संचालकों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। कंसलटेंट व संचालक विधायक से मंगलवार को उनके आवास पर मिले थे।

विधायक ने कहा कि विदेश में जाकर पढ़ने वाले छात्रों को भी हर प्रकार से सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। कोरोना महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा के तहत रियायत देते हुए आइलेट्स सेंटरों को खोलने के लिए सेंटर संचालकों ने विधायक असीम गोयल से मिलकर उनका धन्यवाद किया। सेंटर संचालकों ने अपनी कुछ मांगों के बारे में विधायक को अवगत कराया। विधायक ने संचालकों को आश्वस्त किया कि मांगों से संबंधित जो भी संभव होगा नियमानुसार उसको करवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर पुरुषोत्तम भट्टी, संजीव गौड़, अतुल आहूजा, संजीव शर्मा, प्रदीप बालयान, अनित शर्मा, संजीव कुमार, संजीव गोयल टोनी, विम्मी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी