स्वास्थ्य मंत्री के शहर में मरीजों की ¨जदगी से खिलवाड़, डायलिसिस मशीनें हुई खराब, ऑक्सीजन सिलेंडर खाली

हरीश कोचर, अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जिले में ही सोमवार को भारी लापरवाही सामने आई। एक साथ कई सिलेंडरों की गैस खत्म हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 08:01 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री के शहर में मरीजों की ¨जदगी से खिलवाड़, डायलिसिस मशीनें हुई खराब, ऑक्सीजन सिलेंडर खाली
स्वास्थ्य मंत्री के शहर में मरीजों की ¨जदगी से खिलवाड़, डायलिसिस मशीनें हुई खराब, ऑक्सीजन सिलेंडर खाली

हरीश कोचर, अंबाला

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जिले में ही सोमवार को भारी लापरवाही सामने आई। छावनी के नागरिक अस्पताल में डायलिसिस सेंटर में एक साथ पांच मशीनें खराब हो गई। इससे मरीजों की सांसें अटक गई। स्टाफ ने आनन-फानन में डायलिसिस बंद किया। इसी बीच एक मरीज को सांस की दिक्कत हुई तो वहां रखे ऑक्सीजन के सभी सिलेंडर खाली मिले। इमरजेंसी ब्लॉक से एक सिलेंडर मंगाकर मरीज को ऑक्सीजन लगाई गई। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई। सुबह खराब हुई मशीनों को ठीक करने के लिए करीब ढाई बजे टेक्नीशियन आया और चार बजे मरीजों का दोबारा डायलिसिस शुरू किया जा सका। वहीं दस से अधिक मरीजों को निजी अस्पतालों में अपना डायलिसिस कराना पड़ा।

11 मरीजों का चल रहा था डायलिसिस

दरअसल नागरिक अस्पताल में जुलाई 2017 में ही महज एक साल पहले ही दिल्ली की डीसीडीसी किडनी केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली के सहयोग से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर डायलिसिस सेंटर शुरू किया था। सोमवार को सुबह आठ बजे पहली शिफ्ट में 11 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद एक-एक कर पांच मशीनें ठप हो गई। डायलिसिस बीच में ही बंद हो गया। मरीजों का कुछ ब्लड मशीन में था तो कुछ पाइप लाइन में था। मरीजों की बिगड़ती हालत देख आनन-फानन में स्टाफ ने ठप हुई मशीनों को बंद किया। वहीं अन्य मरीजों को भी मशीनें बंद होने की बात पता चलते ही उनकी भी सांसें फूलगई। फोटो 35

जांच की जा रही

मशीनों को ठीक कराने के लिए टेक्नीशियन बुलाया गया है। डायलिसिस ¨वग में ऑक्सीजन की पाइप लाइन है लेकिन उन्होंने उसे शुरू ही नहीं कराया है। लापरवाही के मामले में कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. सतीश, एसएमओ।

chat bot
आपका साथी