रुड़की-सहारनपुर के बीच निर्माण कार्य के कारण घंटों देरी से रवाना होंगी ट्रेनें

मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर रुड़की-सहारनपुर स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर गाटर डालने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 5 से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 07:50 AM (IST)
रुड़की-सहारनपुर के बीच निर्माण कार्य के कारण घंटों देरी से रवाना होंगी ट्रेनें
रुड़की-सहारनपुर के बीच निर्माण कार्य के कारण घंटों देरी से रवाना होंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, अंबाला : मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर रुड़की-सहारनपुर स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर गार्डर डालने का कार्य किया जाएगा। उससे बुधवार से 8 फरवरी तक रेलवे मेगा ब्लॉक लेगा। प्रतिदिन दोपहर 12:40 बजे से 3:40 तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। रेलवे ने इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। इसमें कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर रवाना किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को घंटों की देरी से रवाना होगी। डिब्रूगढ़ से मंगलवार को ट्रेन संख्या 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस को 85 मिनट रोक कर चलाया गया। पाटलीपुत्र से 5 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मार्ग में डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। इसके अलावा हरिद्वार से 8 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस को रूट बदलकर 35 मिनट रोक रवाना होगी।

--------------

इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन

बीकानेर से 5 और 7 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 140 मिनट देरी से बीकानेर से 1:45 बजे चलाया जाएगा। अमृतसर से दिनांक 8 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को 150 मिनट देरी से अमृतसर से 8:25 पर रवाना होगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 5 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से कटरा से 5:10 पर रवाना होगी। वहीं अमृतसर से 7 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से अमृतसर से 11:00 बजे रवाना किया जाएगा। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 6 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 14612 श्री माता देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से कटरा से 6:40 बजे रवाना होगी। जम्मू तवी से 5 फरवरी को चलने वाली गाडी ट्रेन 22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से चलेगी। इस ट्रेन जम्मूतवी से 8:25 बजे रवाना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी