68 विद्यार्थियों को बांटी शैक्षणिक सामग्री

पीकेआर जैन शिक्षण महाविद्यालय में जिला युवा विकास संगठन की इनलाइट लाइफ ऑफ किड्स इन नीड कनाडा के संयुक्त तत्वावधान में उज्जवल शैक्षणिक भविष्य की ओर एक कदम अभियान के तहत गोद लिए 6

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:20 AM (IST)
68 विद्यार्थियों को बांटी शैक्षणिक सामग्री
68 विद्यार्थियों को बांटी शैक्षणिक सामग्री

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

पीकेआर जैन शिक्षण महाविद्यालय में जिला युवा विकास संगठन की इनलाइट लाइफ ऑफ किड्स इन नीड कनाडा के संयुक्त तत्वावधान में उज्जवल शैक्षणिक भविष्य की ओर एक कदम अभियान के तहत गोद लिए 68 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिंकी कौर जग्गी, विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह इंजीनियर, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह, महिला आयोग सदस्य नम्रता गौड़ रहीं। अध्यक्षता हरमन कौर ने की। संगठन के महासचिव नरेश मित्तल, कोषाध्यक्ष गुरुदेव मंडेर, महिला इकाई महासचिव डॉ.प्रतिभा सिंह, संगठन सचिव सूरजपाल राणा व चरणजीत सिंह के नेतृत्व में 68 विद्यार्थियों को बैग पाठ्य पुस्तकें हेल्प बुक स्टेशनरी जूते यूनिफॉर्म दिए। गुरु हरकिशन सिंह स्कूल की 10 छात्राओं को स्टेशनरी दी। कौशल ने बताया कि पिछले साल बच्चे गोद लिए थे। संगठन ने आवेदकों का टेस्ट लेकर उच्च श्रेणी में आए विद्यार्थियों को गोद लिया।

मंच संचालन संगठन कार्यकारिणी सदस्य बलजिदर कुमार ने किया। मौके पर प्रो.नवीन गुलाटी, राकेश सेठी, प्रो.सोनिका सेठी, प्रेम भूषण जैन, आईआरएस अधिकारी बीएस यादव, डॉ.रंजीत सिंह, प्रिसिपल मुदिता, उपप्रिसिपल मिनी सपरा, सुनील जैन, अनु जैन, संदीप सैनी, पंकज छाबड़ा, प्रतीक शर्मा, राकेश चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी