सिटी सेंट्रल जमीन घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुरू किया धरना

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: युवा कांग्रेसियों ने वाटिका सिटी सेंट्रल की आड़ में हुए जम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 12:45 AM (IST)
सिटी सेंट्रल जमीन घोटाले की जांच की मांग 
को लेकर कांग्रेसियों ने शुरू किया धरना
सिटी सेंट्रल जमीन घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुरू किया धरना

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: युवा कांग्रेसियों ने वाटिका सिटी सेंट्रल की आड़ में हुए जमीन घोटाले की जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय धरना शुरू किया। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव व जिला परिषद् सदस्य गुरविन्द्र ¨सह मानकपुर ने कहा कि वाटिका सिटी सेंट्रल के लिए किसानों को जमीनों के अधिग्रहण का भय दिखाकर औने-पौने दामों में उनकी कीमती जमीनें हथीया ली गई। 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इसे प्रमुख चुनावी मुद्दा बताते हुए किसानों से वादा किया था कि भाजपा सरकार आने पर उन्हें उनकी जमीनों की वाजीब कीमत दिलवाई जाएगी तथा इस सारे घोटाले की सीबीआई से जांच करवाई जाएगी। अब जबकि सरकार बने 3 साल होने को हैं शहर के मौजूदा विधायक असीम गोयल ने इस चुनावी वादे पर चुप्पी साध रखी है। युवा कांग्रेस शहर के उप प्रधान गुलाब ¨सह ने कहा कि भाजपा को इस चुनावी वादे की याद दिलवाने के लिए 7 नवंबर को अंबाला के उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें इस जमीन घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की जाएगी। मौके अवसर पर वरूण जंडली, ¨रकू कौला, दीदार, ¨रकू, शंटी, निखिल, शिव, गुरजंट सौंटा, बिट्टू, जसप्रीत, ¨रकू, जग्गी बलाना, कुलवंत इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी