सर्कुलर रोड के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत

जिले में कोरोना के संक्रमण से रविवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि इस दिन संक्रमण के 139 नए केस सामने आए। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 13790 हो गई है। जबकि रविवार को 73 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 07:00 AM (IST)
सर्कुलर रोड के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत
सर्कुलर रोड के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिले में कोरोना के संक्रमण से रविवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि इस दिन संक्रमण के 139 नए केस सामने आए। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 13790 हो गई है। जबकि रविवार को 73 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 12620 हो गई है। अब कुल एक्टिव मरीज 1011 है, इलाज की दर अब 91.52 फीसदी हो गई है। अब तक 159 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, औसत मृत्यु दर 1.14 फीसदी है।

बता दें कि 60 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई, जो कि सर्कुलर रोड शहर का रहने वाला था। इस पुरुष को शुगर एंव हाईपरटेंशन की प्रॉब्लम थी। यह मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 260922 हो गई है, इसमें से 220129 सैंपल आरटीपीसीआर से तथा 40793 सैंपल एंटीजन टेस्टिग किट से किए गए हैं। प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 231314 सैंपल लिए हैं।

-----

-इन जगहों से मिले संक्रमित

रविवार को 45 मरीज अंबाला शहर, 8 मरीज छावनी, 20 मरीज शहजादपुर, 21 मरीज मुलाना, 16 मरीज बराड़ा, 6 मरीज नारायणगढ़ और 23 मरीज चौड़मस्तपुर में मिले हैं। ग्राहक का इंतजार करते दिखे दुकानदार

कोरोना ने इस बार जहां होली का रंग बिगाड़ दिया है, वहीं दुकानदार भी खरीदारों का इंतजार करते रहे। दिन भर दुकान बैठे दुकानदारों को काफी कम ग्राहक ही मिले। सिर्फ रंग व पिचकारी बेचने वाले ही नहीं बल्कि मिष्ठान भंडार संचालक भी परेशान रहे। दुकानदारों का कहना है कि इस बार कारोबार में होली का रंग चढ़ता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में लागत पूरा करना भी मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। होली से कुछ दिन पहले ही दुकान को रंगों व पिचकारियों से सजा लिया था, लेकिन बिक्री पहले की तुलना में काफी कम है। उल्लेखनीय है कि इस बार सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर प्रतिबंध है, जबकि दुकानदार इसे भी एक कारण मान रहे हैं।

chat bot
आपका साथी