Chandigarh: "मंत्री संदीप सिंह को बचा रही खट्टर सरकार", खाप नेता युद्धवीर धनखड़ ने की बर्खास्त करने की मांग

हरियाणा के खेल विभाग में जूनियर महिला कोच के आरोपों से घिरे निवर्तमान खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह के मामले में धनखड़ खाप प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने चंडीगढ़ के डीजीपी से मुलाकात की। जिसके बाद धनखड़ ने बताया कि डीजीपी ने हमें चिंता न करने का आश्वासन दिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2023 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2023 04:08 PM (IST)
Chandigarh: "मंत्री संदीप सिंह को बचा रही खट्टर सरकार", खाप नेता युद्धवीर धनखड़ ने की बर्खास्त करने की मांग
"मंत्री संदीप सिंह को बचा रही खट्टर सरकार", खाप नेता युद्धवीर धनखड़ ने की बर्खास्त करने की मांग

चड़ीगढ़, एएनआई । हरियाणा के खेल विभाग में जूनियर महिला कोच के आरोपों से घिरे निवर्तमान खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह के मामले में धनखड़ खाप प्रधान, युद्धवीर धनखड़ ने चंडीगढ़ के डीजीपी से मुलाकात की। जिसके बाद धनखड़ ने बताया कि डीजीपी ने हमें चिंता न करने का आश्वासन दिया और कहा कि सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने हमें बताया है कि रिपोर्ट (एसआईटी द्वारा) जल्द आएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

संदीप सिंह को केबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

धनखड़ ने कहा कि हमने डीजीपी से यह देखने के लिए मुलाकात की कि जांच में कोई दबाव तो नहीं है क्योंकि हरियाणा सरकार मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है। मंत्री संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए।

यह भी पढ़ें -   Haryana News: IAS अधिकारी डॉ अशोक खेमका ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर मांगी बढ़िया पोस्टिंग

यह भी पढ़ें -  Haryana News: राम रहीम ने तलवार से काटा केक, चलाया सफाई अभियान; हजारों डेरा सेवादारों ने किया शहर साफ

chat bot
आपका साथी