चूरपोस्त समेत पकड़े रविद्र ने उगला सप्लायर का नाम, पुलिस ने शुरू की तलाश

चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी रविद्र ने पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा किया है उसे यह सप्लाई रिकू राणा ने दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 07:00 AM (IST)
चूरपोस्त समेत पकड़े रविद्र ने उगला सप्लायर का नाम, पुलिस ने शुरू की तलाश
चूरपोस्त समेत पकड़े रविद्र ने उगला सप्लायर का नाम, पुलिस ने शुरू की तलाश

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी रविद्र ने पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा किया है उसे यह सप्लाई रिकू राणा ने दी थी। आरोपी को सीआईए ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। फिलहाल पुलिस को रिकू राणा व राजस्थान के एक अन्य आरोपी की तलाश है।

बता दें कि सीआइए नारायणगढ़ पुलिस ने 7 अप्रैल को उपमंडल के गांव धनाना के पास नाकाबंदी कर एक गाड़ी से 13 कट्टों में 5 क्विटल 20 किलोग्राम चूरापोस्त सहित दो आरोपी एक चालक कर्मबीर उर्फ काला निवासी गोलपुरा जिला पंचकूला व शहजादपुर का अश्वनी गुप्ता उर्फ जोनी को काबू किया था। तीसरा आरोपी रिकू राणा निवासी बहबुलपुर जिला रायपुररानी फरार हो गया था। इसी तरह 8 अप्रैल को सीआईए नारायणगढ़ पुलिस ने रूचरा फैक्टरी कच्चे रास्ते के पास कालाअंब में नाका लगा कर एक कनटेनर से 4 कट्टों में एक क्विटल 60 किलोग्राम चूरापोस्त सहित चालक रविद्र उर्फ जोंकू निवासी कनैरड जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को काबू किया था। अदालत ने आरोपी का तीन दिन के पुलिस रिमांड मंजूर किया था। सीआइए नारायणगढ़ पुलिस के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रविद्र ने सप्लायर का नाम बताया है। पुलिस इस सप्लायर रिकू राणा की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी