गर्मी में न रहे खून की कमी, 72 ने किया रक्तदान

अग्रसेन चौक स्थित भारत विकास परिषद् भवन में परिषद नगर शाखा और एकम न्यास संस्था की ओर से संयुक्त रूप से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:27 AM (IST)
गर्मी में न रहे खून की कमी, 72 ने किया रक्तदान
गर्मी में न रहे खून की कमी, 72 ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अग्रसेन चौक स्थित भारत विकास परिषद् भवन में परिषद नगर शाखा और एकम न्यास संस्था की ओर से संयुक्त रूप से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कमल गोयल ने की। इतना ही नहीं इस मौके पर 58 वर्षीय संदीप जौली जो 68 बार रक्तदान कर चुके हैं उन्होंने भी रक्तदान करने के साथ-साथ साथियों को इसके लिए प्रेरित किया। शिविर में महिलाओं ने भी अपनी भूमिका निभाई। कमल गोयल ने बताया कि शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा किसी अनजान के लिए जीवनदाता बन अपने रक्त का दान करना कीजिए। क्योंकि रक्त न तो बनाया जा सकता है न ही इसकी पैदावार की जा सकती है। गर्मियों के अंदर रक्त की भारी कमी होने के कारण बहुत से जरूरतमंद मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। मोहित धीमान ने बताया सभी को 3 महीने होते ही नजदीकी ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी